कामां क्षेत्र में फसल की सिंचाई की मशीन चोरी होने पर दुसरे के खेत में अपनी मशीन देखकर उलाहना देने पर चोरी के आरोपियों ने मशीन के मालिक और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी तथा सिंचाई की मशीनें नहर में फैंक दी। करमुका गांव के कमरू ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि उसने फसल की सिंचाई के लिए गुड़गांव केनाल पर एक इंजन लगाया हुआ था। 25 नवम्बर को लालपुर गांव के रहने वाले तालीम और उसके साथी ने वह इंजन चोरी कर अपने खेत में लगा लिया।
जिसे देखकर तालीम के घर जाकर इंजन वापस करने को कहा। लेकिन उन्होंने इंजन वापस नहीं किए। 29 नवम्बर को तालीम और इस्ताक कमरू के पास पहुंचे और कमरू के ऊपर हमला कर दिया। जब कमरू की पत्नी उसे बचाने आयी तो उसके साथ भी बदसलूकी करते हुए मारपीट की। कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गए हैं।