कोटा: कोटा में पति-पत्नी की कहासुनी के बाद पति ने सुसा*इड कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कहासुनी के बाद पति ने पत्नी के सामने ही ट्रेन के आगे कूदकर सुसा*इड कर लिया। युवक ने दिन में 2 वॉट्सऐप पर स्टेटस भी लगाए थे। जिसमें पहले स्टेटस में लिखा हुआ था कि आज ससुर आ रहा है दामाद को मा*रने। इसी प्रकार दूसरे में अपने म*रने का टेक्स्ट लिखा था। यह मामला बोरखेड़ा थाना इलाके का रविवार सुबह 11 बजे का है।
युवक-युवती ने एक साल पहले ही लव मैरिज की थी। एसआई ज्योति ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर युवक के सु*साइड करने की सूचना मिली थी। युवक की पहचान दिलराज मीणा निवासी सवाई माधोपुर से हुई। वह यहां अपनी पत्नी के साथ रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था। पत्नी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करती थी। दिलराज के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। मामले में जांच जारी है।
चाचा लवकुश ने बताया कि दिलराज अपनी पत्नी के साथ बालाजी की बगीची इलाके में रहता था। आज पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। दिलराज ने इस दौरान सुबह वॉट्सऐप पर स्टेटस भी लगाए थे। इसके बाद वह घर से पत्नी को मर*ने की ध*मकी देकर निकल गया था। पीछे-पीछे पत्नी भी स्टेशन पहुंची थी।
लवकुश मीना ने बताया कि पत्नी दिलराज को ट्रैक की तरफ जाता देख चिल्लाती रही और उसे रोकती रही, लेकिन वह ट्रेन के आगे कूद गया। दिलराज मीणा ने 2024 में कोटा में लव मैरिज की थी। जिसके बाद से वह कोटा में ही रह रहा था। ताऊ रमेश चंद ने बताया कि भतीजे के मोबाइल पर स्टेटस लगा हुआ था कि वह आज म*रने वाला है। जिसके बाद उन्होंने भतीजे के ससुराल वालों को कोटा में सूचना दी थी।