कोरोना रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने के लिए “मैं सतर्क हूं” सेल्फी कैंपेन चलाया जाएगा।
सरकारी सूत्रों के अनुसार जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना जागरूकता के लिए विशेष अभियान 30 जून तक चलेगा। इस दौरान इस बात पर विशेष जोर रहेगा कि कोरोना बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति सतर्क रहे, मास्क पहने और दूसरों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें और सोशल मीडिया के जरिए इस कैंपेन से जुडे़। जिला कलेक्टर ने आम लोगों से अपील कि वे मास्क लगाकर सेल्फी लें और फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्वीटर सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी सेल्फी अपलोड कर अन्य लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि डिजीटल मीडिया वर्तमान में जागरूकता संदेश फैलाने का सबसे अहम जरिया है। सभी लोग इस मीडिया से अपने अभियान से जुड़ें और जागरूकता अभियान को सार्थक करने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने सभी उपखंड व अन्य अधिकारियों को अपने क्षेत्र के लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।