हाल ही में मंगलवार 23 मई, 2023 को यूपीएससी के द्वारा जारी फाइनल रिजल्ट में गंगापुर सिटी निवासी हिमांशु मंगल पुत्र बाल मुकुन्द मंगल का अंतिम रूप से आईएएस के रूप में चयन होने के बाद इस खुशी को बांटने के लिए वह श्री निवास मिल स्थित अपने विद्यालय विवेकानन्द संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के बीच पहुंचे। हिमांशु ने ऑल इंडिया रैंक 288 प्राप्त की है। विवेकानन्द संस्कार स्कूल के निदेशक अजय सिन्हा ने अपने स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ हिमांशु मंगल का जमकर स्वागत किया।
हिमांशु को माला पहनाकर सम्मान किया और मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। सिन्हा ने बताया कि हिमांशु ने अपनी नर्सरी कक्षा से लेकर दसवीं तक की पूरी पढ़ाई विवेकानन्द संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ही की है। इतना ही नहीं बल्कि हिमांशु के भाई और बहिन भी इसी विद्यालय से पढ़कर गए हैं। अपने परिवार, समाज, शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिमांशु प्रारम्भिक कक्षा से ही मेहनती और अपने कार्य के प्रति समर्पित रहा है। वहीं हिमांशु ने भी सभी उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया।
हिमांशु ने कहा कि किसी भी कार्य को करें तो उसमें पूरा मन लगा दे, फिर चाहे से वो कार्य कितना भी कठिन क्यों न हो, लेकिन आपकी लगन और मेहनत से वह कार्य आसान हो जाता है और आपको सफलता दिलाता है। उन्होंने कहा कि यदि कभी असफलता भी मिले तो घबराना नहीं है, बल्कि और ताकत के साथ फिर से प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए। हिमांशु ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए वहीं उन्होंने अपनी पुरानी कक्षाओं का अवलोकन भी किया। विद्यार्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी। कई विद्यार्थी जो आईएएस बनने का सपना रखते हैं, उस सच करने के लिए उन्होंने हिमांशु मंगल से विचार विमर्श किया।
विवेकानन्द संस्कार स्कूल के अब तक चार विद्यार्थी आईएएस के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुलदीप चौधरी, अंकुश मंगल और गजेन्द्र मीना आईएएस के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं और इस सूची में अब हिमांशु मंगल भी जुड़ चुके हैं। इस मौके पर बेअन्त सिंह चौधरी, बबलू चौधरी, मनजीत सिंह नरूका, लेखराज पाल, दीपक पाराशर, सपन सेन गुप्ता, देवेश माथुर, मोहम्मद आरिफ, यूनुस खान, लक्ष्मण गुर्जर, सतीश खटाना, संदीप सोनी सहित अन्य कई स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।