नगर परिषद सवाई माधोपुर के आयुक्त को ज्ञापन देकर पार्षद नीरज मीना ने नगर परिषद कार्यालय भवन में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। पार्षद नीरज मीना ने ज्ञापन में बताया है कि एक ओर तो जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर की ओर से बदलेगा माधोपुर अभियान के नाम से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं नगर परिषद कार्यालय में ही अभियान का मखौल उड़ाया जा रहा है। नीरज ने आगे बताया कि नगर परिषद कार्यालय में पुरूष एवं महिला शौचालयों की दयनीय स्थिति है। शौचालय क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उनमें पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तक की शौच जाने के बाद हाथ धोने की व्यवस्था भी नहीं है। नगर परिषद कार्यालय में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने से चारों ओर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है।
पार्षद नीरज ने कहा कि नगर परिषद की इन अव्यवस्थाओं के लिए पूर्व में भी जिला कलेक्टर के साथ हुई बैठक में भी समाधान की मांग की। इसके साथ ही नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को भी कई बार शिकायत की है। लेकिन आज तक इनका कोई समाधान नहीं हुआ है। वहीं हर बार बजट नहीं होने का बहाना बनाया जाता है। ऐसे में नगर परिषद कार्यालय में आने वाले आमजन के साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी भी इन अव्यवस्थाओं का शिकार हैं। वे भी बहुत ही परेशानी का सामना कर रहे हैं। नीरज ने तंज कसते हुए कहा कि एक ओर तो नगर परिषद स्वच्छता अभियान की अगुवाई कर रही है। जगह-जगह लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है वहीं दिया तले अंधेरे की तरह नगर परिषद कार्यालय में ही अभियान ने दम तोड़ दिया है। नगर परिषद ही स्वच्छ नहीं तो कैसे बदलेगा माधोपुर ?