सरकारी धन की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, निर्धारित समय सुबह 6 बजे के बाद भी रोड़ लाइट चालू रहने पर सम्बंधित ठेकेदार से अतिरिक्त खर्च की वसूली की जाएगी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने दोनों नगर परिषद आयुक्त को इस संबंध में निर्देश देकर पर्याप्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि एक ओर सभी स्तर से विद्युत बचत करने की अपील की जा रही है और इस अपील का असर भी सामने आ रहा है, वहीं ठेकेदार की लापरवाही से बिजली की बर्बादी के साथ ही सरकारी धन की बर्बादी हो रही है। इस संबंध में अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ठेकेदार को पाबंद करने तथा फिर भी लापरवाही मिलने पर उसके बिल से राशि काटने के निर्देश दिए।