हमारा पैगाम भाईचारे के नाम थीम पर काम करने वाले “वतन फाउंडेशन” की इफ्तार पार्टी का आयोजन संस्था के बजरिया स्थित कार्यालय पर किया गया। फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया कि टीम के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर रामलाल बैरवा की ओर से रोजा इफ्तार पार्टी के इस आयोजन में बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के सदस्यों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सामाजिक एवं धार्मिक समरसता की मिसाल भी देखने को मिली।
सभी धर्मों के मानने वाले इस आयोजन में उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्नेह प्रदर्शित किया। वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि वतन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा धार्मिक तथा सामाजिक सौहार्द के कई कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहे हैं जिनमें गत बुधवार को मुस्लिम सदस्यों द्वारा गणेश यात्रियों को शीतल पेयजल एवं शरबत उपलब्ध करवाने का कार्य प्रत्येक बुधवार को रेलवे स्टेशन स्थित जीप स्टैंड पर किया जा रहा है।
इससे पूर्व सर्द ऋतु में “मिशन दर्द का अहसास” चलाकर बेसहारा लोगों को गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया गया था। इस अवसर पर सरदार सतपाल छाबड़ा, मौलाना अबसार अहमद भुप्रेमी, पार्षद सुनील तिलकर, प्रशांत वर्मा, डॉ. लुकमान अहमद, पार्षद राजेश पहाड़िया, सतीश जैन, पथिक लोक सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश सीट, जुगराज बैरवा, पार्षद संजय कुमार, धनसिंह जगरवाल, राजीव गांधी प्राकृतिक संग्रहालय के डायरेक्टर यूनुस खान, प्रोफेसर मुसव्विर अहमद, प्रोफेसर शाकिर खान, शाहिद जैदी, रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष जनाबुद्दीन खान, मुमताज़ अहमद, आसिफ खान और कलीम खान आदि मौजूद रहे।