बौंली में पत्रकारों की बैठक हुई आयोजित
जिले के उपखंड मुख्यालय बौंली पर गत दिनों पत्रकारों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला रिपोर्टर और उपखंड बौंली के सभी पत्रकार मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने की। बैठक में भास्कर संवाददाता मोहित बिन्दल एवं बामनवास विधायक इंद्रा मीना मामले पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही आईएफडब्ल्यूजे उपखण्ड बौंली की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभी आईएफडब्ल्यूजे सदस्यों को आईडी कार्ड का वितरण किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद जार के जिलाध्यक्ष बजरंग सिंह राजावत ने पत्रकारों के साथ बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर चिन्ता जाहिर की। बैठक में जिला एवं उपखंड स्तरीय पत्रकारों ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर आपने – अपने विचार साझा किए। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर भी मंथन किया गया। आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर एकजुटता दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। शर्मा ने कहा कि पत्रकार अगर संगठित रहेगा तो इस तरह की घटनाओं की कभी पुनरावृत्ति नहीं होगी।
शासन व प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ किए जा रहे उपेक्षात्मक व्यवहार को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। उपखण्ड बौंली के महासचिव आशीष मित्तल के अनुसार आईएफडब्ल्यूजे उपखंड बौंली की नवीन कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से कुंजीलाल मीना को अध्यक्ष, ओमप्रकाश राव व महेश मित्तल को उपाध्यक्ष, आशीष मित्तल को महामंत्री, विष्णु अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और राकेश चौधरी को प्रचार मंत्री बनाया गया। सरंक्षक मंडल में ओमप्रकाश शर्मा, श्रद्धा ओम त्रिवेदी एवं चंद्रप्रकाश सिंहल को रखा गया है। जिला पदाधिकारी व संवाददाताओं द्वारा नवीन कार्यकारिणी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान संगठन के जिला महासचिव मोहम्मद जियाउल इस्लाम, उपाध्यक्ष हरक चंद जैन, मलारना डूंगर से संगठन के अकरम खान, श्रवण कुमार और जिले से आए पत्रकार सुनील जोशी, सत्यनारायण नावरिया, अभिनव, हेमेन्द्र शर्मा एवं उपखंड के सभी पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिले से पहुंचे पत्रकारों का सभी अतिथियों ने उपखण्ड कार्यकारिणी का स्वागत किया।