जयपुर में प्रदेशभर से आईएफडब्ल्यूजे के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में लिया निर्णय
जयपुर स्थित स्थानीय डाक बंगले में गत रविवार को आईएफडब्ल्यूजे के जिला पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।बैठक में आगामी फरवरी माह में पत्रकारों का महाअधिवेशन जयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में 20 जिलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित प्रदेश के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट् (आईएफडब्ल्यूजे) के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से आगामी फरवरी माह में पत्रकारों का महाधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सभी जिलों से करीब डेढ़ हजार पत्रकारों के भाग लेने का निर्णय लिया गया है।
आईएफडब्ल्यूजे के तत्वावधान में आयोजित होने वाले महाअधिवेशन में पत्रकारों की प्रमुख मांग पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों के अधिस्वीकरण का सरलीकरण, राज्य के सभी शहरी एवं ग्रामीण पत्रकारों को आवास, भूखण्ड उपलब्ध कराने सहित और भी मांगों को राज्य सरकार के समक्ष उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने और पत्रकारों को एक सूत्र में बांधकर मजबूत, एकीकरण पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर 20 जिलों से आए आईएफडब्ल्यूजे के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार भी रखें, जिस पर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में जोधपुर, पाली, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, अजमेर, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर एवं जयपुर जिला अध्यक्ष तथा महासचिवों ने भाग लिया। इसके अलावा संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी भाग लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए।