सवाई माधोपुर: इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) संगठन के बैनर तले रविवार को संगठन के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश भड़ाना (प्रभारी मंत्री) को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की मांगों की क्रियान्विति करने की मांग की है। ज्ञापन कहा गया है कि पत्रकारों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में गत बजट में आरजेएचएस की घोषणा की गई थी जो एक साल के बाद भी लागू नहीं की गई ओर ना ही इस बजट में उसका का कोई जिक्र किया।
ऐसे में पत्रकार हित में उक्त घोषणा की तुरन्त क्रियान्विति की जावे। इसी प्रकार वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान राशि को जीवन निर्वाह भत्ता एवं पेंशन में परिवर्तित कर वर्तमान में दी जा रही राशि में बढ़ोतरी करने, जो पत्रकार 20 वर्षों से अधिक समय से नियमित पत्रकारिता कर रहे है, उन्हें अधिस्वीकृत करने, तथा वहीं जो पत्रकार 20 वर्षों से अधिस्वीकृत है किंतु पत्रकार साहित्यकार कल्याण योजना के तहत निर्धारित आयु प्राप्त नहीं कर पाए उन्हें वर्तमान प्रावधानों में शिथिलता प्रदान कर लाभान्वित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में सबसे महत्व पूर्ण मांग पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की थी, जिस पर भी मंत्री ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाने की बात की।
ज्ञापन में अधिस्वीकृत पत्रकारों को निःशुल्क सर्किट हाउस में ठहरने की सुविधा उपलब्ध करने की मांग भी की गई है। ज्ञापन पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि वे सरकार (मुख्यमंत्री) से पत्रकारों की मांगों को पूरा करने और इसी बजट सत्र में शामिल करने का आग्रह करेंगे। उन्होंने ज्ञापन की प्रति भाजपा के जिला अध्यक्ष गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को देते हुए उनसे कहा कि वे भी ज्ञापन के आधार पर प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री के पास भेजें। इसी तरह का एक ज्ञापन अधिस्वीकृत पत्रकार प्रेस ब्यूरो की ओर से ब्यूरो अध्यक्ष सुरेश सोगानी की ओर से भी दिया गया। इस मौके पर राजमल जैन, हनुमान प्रसाद जैन, राजेश शर्मा अमर इंडिया, नरेंद्र शर्मा, मुकेश जैन सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।