आईएफडब्ल्यूजे ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में सौंपा मांग पत्र
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में आईएफडब्ल्यूजे ने आज बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में केएल मीना उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग जयपुर को मांग पत्र सौपा। संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि पत्रकारों की वर्षों से लंबित पत्रकार सुरक्षा कानून, शहरी एवं ग्रामीण पत्रकारों को आवास हेतु नि:शुल्क भूखंड आवंटन, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में विगत 5 वर्षों से सक्रिय रूप से कार्यरत पत्रकारों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा, छोटे मझोले एवं साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्र-पत्रिकाओं को राज्य सरकार की विज्ञापन नीति के तहत नियमित एवं आवश्यक रूप से विज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित करने, जनसंपर्क निदेशालय द्वारा गठित कमेटियों में आईएफडब्ल्यूजे को प्रतिनिधित्व देने, आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान इकाई को विभागीय मान्यता प्रदान करने, लगातार 5 वर्ष से अधिक अवधी से नियमित पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को वर्तमान में अधिस्वीकरण नीति में शिथिलता बरतते हुए अधिस्वीकृत करने एवं पत्रकार साहित्यकार सम्मान योजना में एक निश्चित अवधि से अधिक अवधि तक अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी सम्मान योजना का लाभ दिए जाने का मांग पत्र दिया।
के.एल. मीना उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क विभाग ने पत्रकारों की समस्याओं एवं मांगो पर उचित कार्यवाही हेतू सरकार व विभाग से समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान आईएफडब्ल्यूजे के उपाध्यक्ष राजमल जैन, हनुमान प्रसाद जैन और अमर इंडिया के राजेश शर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।