इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) द्वारा संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डाॅ. हरिचरण मीना ने बताया कि टर्म एण्ड एक्जाम दिसम्बर 2021 (सभी प्रकार के सर्टिफिकेट प्रोग्राम, डिग्री, स्नातकोत्तर कोर्स, डिप्लोमा आदि) में होने वाली परीक्षाएं 4 मार्च से होगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा राजकीय पी.जी. महाविद्यालय सवाई माधोपुर के उत्तरी परिसर में स्थित अध्ययन केन्द्र पर निर्धारित समय सारणी के अनुसार दो सत्रों में आयोजित होगी।
परीक्षा का समय सुबह 10 से 1 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राएं अपना परीक्षा प्रवेश पत्र (हाॅल टिकट) व इग्नू परिचय पत्र इग्नू की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थी राज्य सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देश की पूर्ण पालना करते हुए परीक्षा में उपस्थित होंगे।