सवाई माधोपुर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली (इग्नू) के राजकीय पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र पर 16 जनवरी को इंडक्शन मिटिंग आयोजित की जाएगी।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना ने बताया कि इग्नू अध्ययन केन्द्र पर संचालित डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड एण्ड एजुकेशन एवं अन्य पाठ्यक्रमों के प्रवेशित शिक्षार्थियों को उनके पाठ्यक्रमों के असाइनमेंट, प्रोजेक्ट एवं परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र के विभिन्न अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाएगी। इंडक्शन मिटिंग में विद्यार्थी इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ले सकते हैं।