सवाई माधोपुर: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली के टर्म एण्ड एक्जाम जून 2025 के परीक्षा आवेदन पत्र भरना प्रारम्भ हो चुके हैं।
राजकीय पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना ने बताया कि इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेशित शिक्षार्थी जो कि जून 2025 की परीक्षा में बैठने के योग्य एवं इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं। जून 2025 की परीक्षा के लिए राजकीय पीजी कॉलेज सवाई माधोपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल है।