एसपी के आदेशों की पुलिस जमकर उड़ा रही धज्जियां
मलारना डूंगर क्षेत्र की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे बजरी के वाहन, बजरी के वाहनों से क्षेत्र की सड़कें हुई जर्जर, हालांकि बजरी परिवहन रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक सुनील विश्नोई ने कल जारी किए थे आदेश, 23 मार्च से 6 अप्रैल तक जिले में विशेष अभियान चलाने के जारी किए थे आदेश, लेकिन एसपी के आदेशों की पुलिस जमकर उड़ा रही धज्जियां, बेरोकटोक सड़कों पर दौड़ रहे अवैध बजरी से भरे वाहन, वाहनों पर अभी तक नहीं की जा रही कोई कार्रवाई