खंडार थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा एक डंपर जप्त किया है। पुलिस के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई व राकेश कुमार राजोरा एएसपी सवाई माधोपुर के मर्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के निर्देशन में अवैध बजरी खनन व परिवहन की कार्रवाई हेतु टीम का गठन कर थानाधिकारी सुरेशचन्द मय जाप्ता द्वारा नाकाबन्दी के दौरान पाली नाका पर एक डंपर को रुकवाकर चैक किया तो उसमे बनास नदी की बजरी भरी हुई थी।
वहीं पुलिस ने डंपर चालक से रॉयल्टी चैक कि तो डंपर में क्षमता से अधिक डाले के ऊपर तक बजरी भरी हुई है जिसकी कांटा पर्ची कराई जावेगी। बजरी से भरे डंपर को पुलिस ने कब्जे में लेकर बहरावंडा खुर्द चौकी परिसर में लाकर खड़ा कराया गया।वहीं बजरी से भरे डंपर की सूचना खनिज विभाग व परिवहन विभाग को दी गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सुरेश चन्द थानाधिकारी खण्डार, फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक, गणपत सिंह हैड कांस्टेबल, हनुमान कांस्टेबल, महेन्द्र कांस्टेबल, देशराज कांस्टेबल, अनिल कांस्टेबल आदि शामिल रहे।