मोरेल बांध की मुख्य नहर का साइफन कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खोल दिया गया जिससे एक दलित किसान की गेहूं की फसल चौपट होने की स्थिति में आ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल गड़ी से श्रीपुरा की ओर जाने वाली नहर पर बरसाती पानी की निकासी के लिए साइफन बनाया गया है। जिससे नहर को टूटने से बचाया जा सके। विगत दो दिन पहले कुछ लोगों द्वारा बंद साइफन को जबरदस्ती खोल दिया गया, जिससे निकले बड़ी मात्रा में पानी से स्थानीय किसान गिरधारी लाल बैरवा की लगभग 1 हेक्टेयर गेहूं की फसल व उसमें लगे अमरूद के पेड़ खराब होने की स्थिति में आ गए। जिसकी सूचना किसान द्वारा सहायक अभियंता सिंचाई विभाग चेतराम मीणा को दी गई। किसान ने अवैध रूप से सफल खोलने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।