दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कर स्वयं के जीवन की सुरक्षा करें – सवाई माधोपुर जिला पुलिस
सवाई माधोपुर जिला पुलिस द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक दिन का जिले में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले में बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 908 लोगों के चालान काटे गए है। पुलिस के अनुसार महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर से प्राप्त दिशा- निर्देशों की पालना में महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेन्ज भरतपुर के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला द्वारा जिले में बिना हेलमेट पहने हुए दुपहिया वाहन चालको के विरुद्व गत शनिवार को एक दिवसीय अभियान चलाया गया।
अभियान को सफल बनाये जाने हेतू वृत अधिकारियों के नेतृत्व में जिला हाजा के समस्त थानाधिकारी एवं यातायात पुलिस सवाई माधोपुर एवं गंगाुपर सिटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबन्दी कर वाहन चालकों के विरुद्व एमवीएक्ट की कार्रवाई की गई। जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 908 चालान काटे गए। साथ ही साथ ही सड़क दुघर्टनाओं में होने वाली मृत्यू दर में कमी लाने हेतू दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता के सम्बन्ध में समझाईस की गई।
बिना हेलमेट पहने हुए दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्व जिला पुलिस की सतत् कार्यवाही जारी है। सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने सभी दुपहिया वाहन चालकों से अपील की कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कर स्वयं के जीवन की सुरक्षा करें।