खंडार तहसील कार्यालय में युवक ने महिला पटवारी से की अभ्रदता
खंडार तहसील कार्यालय में युवक ने महिला पटवारी से की अभ्रदता, मामला हुआ दर्ज, महिला पटवारी विनीता के साथ युवक ने की अभ्रदता, टीआरएस प्रपत्र जमा कराने तहसील कार्यालय गई थी महिला पटवारी विनीता, तभी खेमराज मीणा केसीसी फाइल पर हस्ताक्षर करवाने पहुंचा तहसील कार्यालय, लकिन महिला पटवारी ने कुछ देर बाद हस्ताक्षर करने की कही बात, लेकिन आरोपी इस बात हुआ नाराज, कार्यालय में महिला पटवारी से आरोपी करने लगा अभ्रदता, तहसीलदार तुलसीराम शर्मा ने दोनों के बीच की समझाइश, पीड़ित महिला पटवारी ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस को दी रिपोर्ट, महिला पटवारी ने कहा- पुलिस को रिपोर्ट देने पर आरोपी दे रहा जान से मारने की धमकी, आरोपी द्वारा जान से मारने की दी जा रही धमकी।