जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोविड-19 के वैक्सीन की तैयारियां चल रही है। प्रथम चरण में हैल्थ वर्कर्स एवं फ्रंट लाइन कार्मिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। फ्रंट लाइन कार्मिकों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्थानीय निकाय के कार्मिकों को शामिल किया गया है।
जिला कलेक्टर ने इस संबंध में मुख्य आयोजना अधिकारी को टीकाकरण हेतु कार्मिकों की सूची संकलित करने एवं उपलब्ध डेटा को कोविन सॉफ्टवेयर पर अपलोड करवाने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से सम्पर्क कर अविलम्ब वांछित प्रपत्र में सूचना एकत्र कर कोविन सॉफ्टवेयर पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें।