कुण्डेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकापर्ण आज स्थानीय विधायक दीया कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण से न सिर्फ कुण्डेरा अपितु आस-पास के गांवों के नागरिकों को भी समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
गौरतलब है कि इस सीएचसी में निर्माण हेतु 3 करोड़ 25 लाख की स्वीकृति राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदान की गई थी।
विधायक दीया कुमारी ने कहा कि क्षेत्र का चहुमूंखी विकास और अत्यधिक व अत्याधुनिक सुविधाएं देना उनका उद्देश्य है जिसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगी।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने भी विधायक का आभार व्यक्त किया
इस दौरान प्रधान सूरज मल बैरवा, देवेन्द्र राठौड़, मीरा सैनी, अनमोल तोमर, चन्दन सिंह, हरिप्रसाद, सुनीता वर्मा, अल्का शर्मा, सुनीता जैन, कृष्णा गुप्ता, जगदीश बरनाला, बबीता कंवर, ओम सुवालका तथा क्षेत्रीय नागरिक एवं भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।