Thursday , 3 April 2025
Breaking News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हुआ शुभारंभ

केन्द्र सरकार द्वारा ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषकों को जिनके पास दो हेक्टेयर या दो हेक्टेयर से कम भूमि हो उनको एक वर्ष में 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिला स्तरीय शुभारंभ रविवार 24 फरवरी को कृषि विज्ञान केन्द्र करमोदा में समारोह पूर्वक हुआ। 

Prime Minister Kisan samman Nidhi Yojana inaugurated


समारोह के मुख्य अतिथि सवाई माधोपुर विधायक Danish Abrar थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम गंगापुर सिटी राजनारायण शर्मा, सीईओ जिला परिषद रामचंद्र मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
कार्यक्रम में विधायक दानिश अबरार ने योजना से लाभांवित होने वाले किसानों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने अन्नदाता किसानों की दशा सुधारने के लिए कृषि तकनीक एवं उन्नत किस्म का उपयोग करते हुए अधिक पैदावार लेने की बात कही। उन्होंने कृषक ऋण माफी योजना के तहत जिले के किसानों की ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण की प्रगति भी बताई। सवाई माधोपुर विधायक ने बताया कि कृषक दुघर्टना बीमा योजना की राशि को 6 लाख रूपए से बढ़ाकर 10 लाख रूपए कर दी गई है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजना के गौरखपुर से किए गए शुभारंभ का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। 
कार्यक्रम में एडीएम राजनारायण शर्मा ने कहा कि किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने वाली इस योजना में केन्द्र सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त कृषकों को एक वर्ष में 6 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 6 हजार की आर्थिक सहायता की यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में किसानों को दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिये कृषकों को अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर 25 रुपये का शुल्क जमा करवाकर, जमाबंदी, आधार नम्बर, बैंक खाते की पासबुक व मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी सहित दस्तावेज प्रस्तुत कर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पात्र किसान को ई-साइन करके अपनी सहमति देनी होगी। जिन कृषकों का नाम 1 फरवरी 2019 तक जमाबंदी रिकार्ड लैण्ड रिकॉर्ड में होगा, वे इस योजना में लाभ लेने के हकदार होंगे। उन्होंने बताया कि योजना में ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषक पात्र माने गये हैं, जिनके पास 2 हैक्टेयर या इससे कम कृषि भूमि हो। योजना में ऐसे परिवार शामिल होगें, जिनमें पति-पत्नि और 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग बच्चे हों और ये सभी सामूहिक रूप से 2 हैक्टेयर या उससे कम कृषि भूमि पर खेती करते हो। 
योजना के तहत पात्र कृषकों के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डीबीटी) के जरिये 2 हजार रूपये की राशि 31 मार्च 2019 तक जमा की जाएगी। जिला स्तर पर एक अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है, यह समिति जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन, पात्र परिवारों का चयन एवं परिवेदना निवारण को सुनिश्चित करेगी। 
पीएम किसान योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आधार अनिवार्य रूप से लिया जायेगा। वर्ष 2019-20 से लाभ का हस्तांतरण आधार आधारित डेटाबेस के माध्यम से ही सीधे बैंक खातों में किया जायेगा। पात्र परिवारों को एक दिसम्बर 2018 से 31 मार्च 2019 तक की अवधि की प्रथम किश्त की राशि इसी वित्तीय वर्ष में चिन्हिकरण के तत्काल बाद उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी। 
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा योजना के शुभारंभ का लाइव टेलीकास्ट भी एलईडी पर प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के चंद्रप्रकाश बडाया, कृषि विज्ञान केन्द्र के डा. रामआसरे, सहकारिता विभाग एवं अन्य विभागों ने अपने विभागों की जानकारी भी रखी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

Udei mode police sawai madhopur news 28 march 25

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !