शहीद केप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान के संयुक्त निदेशक आयोजना डाॅ. आर.सी. मीना ने महाविद्यालय के दक्षिण परिसर में सामुदायिक पुस्तक शाला का उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है सामुदायिक पुस्तक शाला में संकाय सदस्यों द्वारा भेंट की गई पुस्तकें संग्रहित हैं। सामुदायिक पुस्तक शाला से महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डाॅ. आर.सी. मीना ने उपस्थित संकाय सदस्यों से आधिकाधिक पुस्तकें भेंट करने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने ईएएफएम विषय की 21 पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए भेंट की। महाविद्यालय की सामुदायिक पुस्तक शाला का संचालन डाॅ. गोपाल सिंह के संयोजन में समिति सदस्यों और सदस्य विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है।