स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत शिवाड की ओर से राजीव गाधी सेवा केन्द्र के निकट बनवाए गए सामुदायिक शौचालय का आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा दामोदर गुर्जर ने फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस मौके पर एडीएम ने कहा कि सामुदायिक शौचालय बनने से मेले के दौरान भी लोगों को इसकी सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर पंचायत सरपंच प्रेमदेवी, ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।