सवाई माधोपुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 27 जुलाई को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे नवीन मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मीना ने बताया कि राजकीय सामान्य चिकित्सालय परिसर सवाई माधोपुर में 27 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।