शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में 6 फरवरी को प्रातः साढ़े 11 बजे महाविद्यालय के दक्षिण परिसर में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि निर्मल चौधरी छात्रसंघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर एवं अध्यक्षता भूपेंद्र सैनी पूर्व राज्यमंत्री राजस्थान सरकार करेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में केदार सैनी, देवलाल गुर्जर, मुरारी लाल मीना एवं सुरज्ञान मीना होंगे।