विद्यार्थियों को दी आयकर की जानकारी
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गत गुरूवार को आयकर विभाग, सवाई माधोपुर की ओर से बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, बजरिया, सवाई माधोपुर में राष्ट्र निर्माण में आयकर के योगदान को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आयकर अधिकारी हंसराज मीना ने विद्यार्थियों को आयकर के इतिहास, कार्य प्रणाली, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर, आयकर विवरणी दाखिल किए जाने, समय पर कर जमा करवाने तथा आयकर के संकलन और इससे राष्ट्र के विकास में योगदान की प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
मीना ने कहा कि विद्यार्थी अपने परिजनों, रिश्तेदारों व अन्य को भी आयकर के महत्व की जानकारी दें। इस अवसर पर आयकर निरीक्षक शिवशंकर मीना, अमित जैन, वरिष्ठ कर सहायक सोहनलाल मीना ने आयकर से संबंधित छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिर्राज प्रसाद शर्मा द्वारा आयकर अधिकारियों का स्वागत किया गया।