सवाई माधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की चतुर्थ त्रैमास की विकासोन्मुखी कार्य योजना समीक्षा बैठक बैंक प्रशासक और जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में बैंक परिसर में हुई। बैठक में कलेक्टर ने बैंक की वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा करते हुए चतुर्थ त्रैमास में की गई प्रगति तथा लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बैंक महाप्रबंधक और रीजनल मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों से लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ ही देयताओं के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने बैंक के दायित्व पक्ष हिस्सा राशि में वृद्धि के निर्देश दिए। उन्होंने रिजर्व एवं प्रोविजन्स के अनुसार बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3376.52 लाख के लक्ष्य के विपरीत 3400.18 लाख की प्राप्ति की सराहना की। उन्होंने अल्पकालीन, मध्यकालीन ऋण माफी की असल एवं ब्याज की अनुदान की राशि केन्द्र तथा राज्य सरकार से ब्याज अनुदान की बकाया राशि प्राप्त करने के संबंध में पत्र मय विवरण लिखकर भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में देयताओं का स्तर एवं बकाया प्रविष्टियों का समायोजन कर निस्तारण करने तथा 31 जुलाई तक देयताओं को पूर्व करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने केश इन हैंड एवं बैंक बेलेन्स, सरकारी प्रतिभूतियों में इन्वेस्टमेंट व बैंकों में जमा मियादी अमानते, कुल ऋण, प्राप्ति योग्य ब्याज, सम्पत्तियों में विनियोग और अन्य प्राप्तियों के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी त्रैमास की कार्ययोजना के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सहकारी बैंक के माध्मय से किसानों को अधिक से अधिक लाभांवित कर श्रेष्ठतम सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एमडी सीसीबी केदार मीना, अपेक्स रीजनल मेनेजर कोटा और नाबार्ड एजीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।