भीषण गर्मी के चलते जिला अस्पताल में सामान्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों मरीजों की संख्या में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. उमेश शर्मा के अनुसार इन दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए मरीजों की संख्या में आम दिनों की अपेक्षा कुछ बढ़ोत्तरी हुई है।
जहां आम दिनों में ओपीडी 1000-1200 के लगभग रहती है। वहीं इन दिनों गर्मी की वजह से 1500 के उपर चल रही है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बारिश आने के बाद मरीजों की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा होने की संभावना रहती है। बारिश के बाद जैसे ही उमस बढ़ती है जिला अस्पताल में ओपीडी 2 हजार को क्रोस कर जाती है। वहीं उनका कहना है कि सर्दी का मौसम हेल्दी मौसम कहलाता है। सर्दियों के मौसम में मरीजों की संख्या बहुत कम रहती है। फिर भी उन्होंने आमजन से अपील करते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में लू लगने की ज्यादा संभावना रहती है। ऐसे में आमजन को लू से बचने के साथ-साथ ठंडे पेय पदार्थों का सेवन अधिक करना चाहिए।