शिवाड़ कस्बे सहित क्षेत्र मे मौसमी बीमारियों के बढ़ने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवाड़ में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना संक्रमण व मौसमी बीमारियों के चलते आमजन को बचाने के लिए आज मंगलवार को लोगों की जांच कर रैण्डम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ. पुरूषोत्तम बैरवा ने बताया कि मंगलवार को 20 लोगों के रेण्डम सैंपल लिए गए जिन्हे जांच के लिए भेजा गया है। 30 अप्रैल को भेजे गए सभी 30 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य केन्द्र से रोज मरीजों के सैंपल भेजे जा रहे है जिनकी रिपोर्ट दो या तीन दिनों मे मिल रही है।कस्बे सहित क्षेत्र मे शादी विवाह समारोह आयोजित किये जा रहे है।
जिसमें कोरोना गाइडलाइन के बावजूद भी अधिक लोग शामिल हो रहे हैं। कस्बे मे मंगलवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने हेतु शिवाड़ पुलिस चौकी नौशाद खान के नेतृत्व मे कास्टेबल राजवीर, पुरण मल, ओमप्रकाश, सहित जवानों ने बाजार में घुमकर गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों व लोगों के 25 चालान काटे।