जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा के दिशा निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन तथा मोहिनी फाउंडेशन के तत्वावधान में जिले के 13 सरकारी आईसीटी विद्यालयों में प्रोजेक्ट उत्कर्ष टीम के द्वारा पिछले सत्र में कमजोर परिणाम देने वाले 13 विद्यालयों में चलाए जा रहे कंट्रोल केस स्टडी कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में विद्यालयों के परिणाम बढ़ाने पर जोर दिया।
रमसा के एसडीपी मनमोहन दाधीच तथा प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक रघुवर दयाल मथुरिया ने बताया कि पिछले सत्र में कमजोर परिणाम को देखते हुए जिला कलेक्टर के आदेश पर उन विद्यालयों को चयनित किया गया था जिनका परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा था। कलेक्टर ने उन विद्यालयों का परिणाम बढ़ाने पर जोर दिया। इस पर प्रोजेक्ट उत्कर्ष टीम द्वारा विद्यार्थियों के लिए गणित एवं विज्ञान विषय के महत्वपूर्ण प्रश्नों को तैयार कर उन्हें विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया गया।
प्रोजेक्ट प्रभारी सुनील शर्मा द्वारा ऐसे विद्यालय में जाकर शिक्षकों को कंट्रोल केस स्टडी से विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया गया तथा उन विद्यालयों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की गई तथा विद्यार्थियों का टेस्ट भी लिया गया।