ग्राम पंचायत हथडोली सरपंच हथडोली रघुवीर मीना के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते आज रघुवीर मीना के पुत्र भैरूलाल ने एसपी मामन सिंह को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करते हुए इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिए भैरूलाल मीना ने बताया कि मेरे पिता की 14 फरवरी की रात बजरी खनन माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जांच जब तक सीबीआई एवं सीआईडी से नहीं करवाएंगे तब तक मैं अनशन से नहीं उठूंगा। हत्या के मुख्य आरोपियों व षडयन्त्रकारियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए पंचायत क्षेत्र में पुलिस चौकी लगवाई जाए। साथ ही मेरे पिता को शहीद का दर्जा दिया जाए। इस मौके पर उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जब तक हमारी इन मांगों को नहीं माना जाए तब तक हमें परिवार सहित आमरण अनशन पर जाने की अनुमति दी जाए।