एमएसएमई, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में 17 एवं 18 फरवरी को जिला मुख्यालय के इंदिरा मैदान पर उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन होगा। समागम का शुभारंभ सोमवार को जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली द्वारा किया जाएगा। उद्यम समागम में उद्यम एवं उद्यमियों को तकनीकी, आर्थिक, प्रोफेशनल एवं अन्य मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। यह बात जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं नवीन उद्यमी तैयार करने, उद्योगों में होने वाले नवाचारों की उ़द्यम समागम में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्यमियों एवं युवाओं तथा लोगोें तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए उद्यम समागम महत्वपूर्ण मंच साबित होगा। लोग एव उद्यमी उद्यम समागम कार्यक्रम में भाग लेकर इसका अधिक से अधिक लाभ लें। कलेक्टर ने बताया कि समागम में चालीस से अधिक विभिन्न विभागों के एवं योजनाओं से संबंधित स्टाॅल्स लगाई जाएगी। जिसमें हस्तशिल्प, पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग से संबंधित स्टाॅल्स एवं कृषि, सहकारिता, पर्यटन, कृषि विज्ञानकेन्द्र, महिला अधिकारिता, आईसीडीएस, पशुपालन, नाबार्ड द्वारा भी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
तकनीकी एवं एकेडमिक सत्र रहेंगे युवाओं के लिए आकर्षण का केन्द्रः- उद्यम समागम में विभिन्न विभागों के तकनीकी एवं एकेडमिक सत्र युवाओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न तकनीकी एवं प्रोफेशनल जानकारियां देकर युवाओं को इंटरप्रेन्योरशिप के प्रति प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में एमएसएमई सेक्टर एवं इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ युवाओं की समस्याओं का निवारण करेंगे। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की नई निवेश प्रोत्साहन नीति तथा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, रीको एवं आरएफसी द्वारा ऋण संबंधी जानकारी, जीएसटी, पेटेंट कानून, ट्रेडमार्क, काफीराइट, जीआई टेग, जेम पोर्टल की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को दी जाएगी। समागम में डिजीटल इंडिया, बैंकर्स द्वारा स्टेंडअप इंडिया, सीजीटी, एमएसई की जानकारी प्रदान की जाएगी। उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए समागम प्लेटफार्म का कार्य करेगा।
जिले में अमरूद, आंवला, मिर्च के क्षेत्र में अपार संभावनाएंः- कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में अमरूद, आंवला, मिर्च के क्षेत्र में प्रसंस्करण उद्योगों की अपार संभावनाएं है। इसके लिए भी उद्यमियों एवं इंटर प्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं के लिए बजट में की गई आईएम शक्ति योजना से लाभ लेने की बात कही। मीडिया के माध्यम से लोगों को समागम कार्यक्रम का पूरा लाभ एवं जागरूकता मिले, इसके लिए सभी के सहयोग का आग्रह किया। कलेक्टर ने बताया कि समागम में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उद्यम समागम का जिले के युवा एवं उद्यमी लाभ लेकर सरकार की योजनाओं से लाभांवित होते हुए स्टार्टअप के रूप में नए रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।