शिवाड़ क्षेत्र में तीन-चार दिनों से कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हो रही है। जिससे क्षेत्र के सभी नदी नालों, तालाबों में पानी की आवक हुई है। क्षेत्रीय सभी बांध तालाब जल स्त्रोतों में पानी की आवक हुई। वही बनास नदी में आवक तेज होने से ईसरदा कोपर डेम में पानी की आवक बढ़ने से कॉपर डैम के गेट खोलने पड़े हैं। जिसके कारण सुरेली गांव के एनीकट पर चादर चलने लगी वहीं डिडायच देवली आछेर रपटा के नालों में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशियां नजर आई। क्षेत्रीय टापुर बांध ईसरदा सारसोप शिवाड़ महापुरा पाउडरा, चौथ का बरवाड़ा सहित अन्य जल स्रोतों में बरसाती पानी की आवक से जलाशय में पानी दिखाई देने लगा।
मंगलवार सुबह काली घटाएं कस्बे में छा गई जिसके चलते दिन भर वर्षा होती दिखाई दी दोपहर तेज बौछार साथ बादल बरसने लगे और देखते-देखते बाजार की सड़कों पर पानी दरिया की तरह बहने लगा। बरसात का दौर लगभग आधे घंटे तक चला जिसके चलते राहगीर परेशान होते नजर आए। वहीं शाम को मौसम सुहाना होने से पिकनिक स्थलों पर लोग पिकनिक करते नजर आए।