भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत करमोदा एवं दोंदरी, खण्डार की अक्षयगढ़ एवं सिंगोरकलां, चौथ का बरवाड़ा की रवांजना चौड़ एवं खिजूरी, बौंली की मित्रपुरा एवं उदगांव में प्रचार-प्रसार वैन एवं शिविरों के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत प्रचार वैनों के उक्त ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन द्वारा यात्रा का स्वागत किया।
शिविर में किसानों को जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित उन्नत खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान शिविरों में ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ भी दिलाई जा रही है। इस दौरान पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत रवांजना चौड़ में आयोजित शिविर में पास ही के खेत में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव किया गया। शिविरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ आमजन को योजनाओं से जुड़े लाभों की जानकारी से अवगत कराते हुए मौके पर ही विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण का कार्य किया गया। शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था करते हुए आमजन की टीबी स्क्रीनिंग, एनिमिया उन्मूलन, कैंसर, बीपी, शूगर आदि की जांच भी की जा रही है। शिविरों में संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं समस्त संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।