बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा मनाये जा रहे 8 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 जनवरी को डिजिटल जागरूकता अभियान के तहत स्कूल के छात्र छात्राओं को डिजिटल जागरूकता की जानकारी देकर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.सी.बशेर ने स्कूल के विद्यार्थियों को डिजिटल जागरूकता प्रदान करते हुये एटीएम से लेनदेन करने में रखने वाली सावधानियां, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई, नेफ्ट/आरटीजीएस एवं केशलेस लेनदेनों का फायदे बताते हुये डिजिटल जागरूक रहने का संदेश दिया। इसके साथ ही भविष्य को लेकर जागरूक रहने एवं समय प्रबंधन पर ध्यान देने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके बाद डिजिटल माध्यम से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र एवं छात्राओं व स्कूल के स्टाॅफ सदस्यों को उपहार का वितरण किया गया एवं नव वर्ष की शुभकामनाऐं दी गई। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.सी.बशेर के साथ मुख्य प्रबंधक डी.सी.राजोरा, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।