गंगापुर में बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की सुचना
गंगापुर में बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की सुचना, दूध डेयरी के समीप क्रिकेट ग्राउंड की बताई जा रही है घटना, जीप में सवार कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की आ रही है बात सामने, हवाई फायरिंग के साथ बाइक सवार युवकों पर फायरिंग करने की भी मिल रही है सूचना, बहरहाल फायरिंग में नहीं हुआ है कोई हताहत, घटना में अभी तक कोई पीड़ित नहीं आया है सामने, घटना के दौरान ग्राउंड में खेल रहे कुछ लोग आए दहशत में, सूचना मिलने पर पुलिस ने लिया घटनास्थल का जायजा। (सूत्र)