राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देश अनुसार 2 मार्च से 4 मार्च तक नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन बाल विवाह रोकथाम सचल लोक अदालत के आयोजन एवं विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन तालुका विधिक सेवा समिति बामनवास भिजवाई गई।
पीठासीन अधिकारी मनमोहन चंदेल के द्वारा उक्त मोबाइल वेन को आज हरी झंडी दिखाकर पिपलाई रवाना किया गया। वाहन रवाना करते समय उपस्थित अधिवक्ता एवं आमजन को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण होने वाले प्रकरणों के कानूनी फायदों की जानकारी भी प्रदान की गई। मोबाइल बैंक के मार्फत सचल लोक अदालत आयोजन हेतु सीमित प्रकरणों में मोबाइल बैन के जरिए कार्यवाही की जावे। चंदेल के द्वारा बताया गया कि मोबाइल वैन तालुका बामनवास के पिपलाई मुख्य बाजार खेडली मार्ग बिछोछ अटल सेवा केंद्र बंजारी एवं मांडल गांव सार्वजनिक स्थान चांदोली सीतोड भट्टा एवं कोयला अटल सेवा केंद्र आदि गांव में जाकर लोगों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जावेगी। इस अवसर पर सहायक अभियोजन अधिकारी महेश चंद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, बनवारी लाल बंजारा, योगेश शर्मा, विनोद कुमार जोशी, लक्ष्मीकांत शर्मा सहित अनेक अधिवक्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।