जिले में स्कूली बच्चों में तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जा रहा है। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के अंतर्गत बच्चों में जागरूकता फैलाने के लिए जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों से संवाद किया जा रहा है।
इसी कडी में विद्या भारती स्कूल व शारदा सैकेंडरी स्कूल में एनटीसीपी सैल की ओर से कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया। एनटीसीपी जिला काॅर्डिनेटर अर्पित भारद्वाज ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार छोटे छोटे बच्चे बहकावे में आकर छोटी सी ही उम्र में तंबाकू के उत्पादों का सेवन करने लग जाते है। जिसके अनेक दुष्प्रभाव होते हैं। तंबाकू के सेवन के कारण मुंह, गाल, गले, जीभ के कैंसर होने का खतरा रहता है। साथ ही बच्चों को आॅडियो वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। आॅडियो विजुअल प्रजेंटेशन के रूचिकर होने के कारण बच्चें उसे रूचि लेकर व ध्यान से देखते हैं व उसके प्रभावों को समझते हैं।
बच्चों में जागरूकता बढाने के लिए निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन कर कार्यकम को रूचिकर बनाया गया। जिससे बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ चढ कर हिस्सा लिया। विभाग की ओर से स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ ही स्कूलों में प्रचार प्रसार सामग्री भी लगाई जा रही है।