ससुराल जाते समय युवक के अपहरण की सूचना
ससुराल जाते समय युवक के अपहरण की सूचना, बाढ़ मिलकपुर निवासी महेंद्र सिंह गुर्जर जा रहा अपने ससुराल सलेमपुर, रास्ते में ही मच्छीपुरा टावर के पास कुछ नामजद युवकों पर अपहरण करने है आरोप, आरोपियों द्वारा जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण करने के आरोप, मौके से पीड़ित युवक के मोबाइल व जूते मिलने से लगी घटना की सूचना, पीड़ित के भाई रविन्द्र गुर्जर की शिकायत मिलने पर सदर थाना पुलिस जुटी जांच में, गंगापुर डीएसपी विजय सांखला ने भी घटनाक्रम की ली जानकारी, गंगापुर सदर थाना क्षेत्र के मच्छीपुरा टावर गांव के पास की बताई जा रही है घटना। (सूत्र)