दिनदहाड़े पोस्टमैन से 20 लाख रुपए की लूट की सूचना
दिनदहाड़े पोस्टमैन से 20 लाख रुपए की लूट की सूचना, पोस्ट ऑफिस से मानटाउन एसबीआई बैंक शाखा में पैसे जमा कराने जा रहा था पोस्टमैन, इसी दौरान यूपीएचसी डिस्पेंसरी बजरिया के गेट पर बाइक सवार तीन नकाबपोशों बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने पोस्टमैन से लुटे 20 लाख रुपए, सूचना मिलने पर मानटाउन थाना पुलिस और कई आला अधिकारी पहुंचे मौके पर, फिलहाल पुलिस मामले की कर रही बारीकी से जांच। (सूत्र)