जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के साथ-साथ चुनावों में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप टीम द्वारा स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत सोमवार को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय में स्वीप टीम से पारस चन्द जैन एवं नीरज भास्कर ने छात्र-छात्राओं को स्वीप के कार्य एवं वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान अजय शर्मा ने उपस्थित सभी संभागियों को मतदान की शपथ दिलवाई। साथ ही नवीन मतदाता बनने जा रहे छात्र-छात्राओं के मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप भी डाउनलोड कराया। इस दौरान ईएलसी क्लब प्रभारी राजेश मीना, अजय कुमार शर्मा, चन्द्र मोहन जांगिड़ एवं राजेन्द्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे।