सामाजिक संस्था म्हारो बरवाड़ो फाउंडेशन के तत्वावधान में सेव अर्थ सेव नेचर कार्यक्रम के दौरान आज रविवार को संगठन के सदस्यों ने कस्बे के दक्षिणी क्षोर स्थित बीजासन माता मंदिर क्षेत्र में अश्वगंधा, गिलोय, कालमेघ, घृतकुमारी एवं तुलसी आदि के औषधीय पौधे रोपे। संस्था के सदस्य और आयुर्वेद कर्मी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपने के पीछे उद्देश्य लुप्त हो चुकी प्राचीन औषधीय वन संपदा को पुनर्जीवित करना और भावी पीढ़ी को औषधीय गुणों से युक्त पेड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया की औषधीय पौधे केवल मानव जाति के स्वास्थ्य के लिए कल्याणकारी ही नहीं, बल्कि पर्यावरण शुद्धि के लिए भी लाभदायक हैं। इस दौरान विमल कुमार सैनी, शकील मंसूरी, अनेन्द्र सिंह आमेरा, अशोक वर्मा और कालू राम सैनी, सूर्यकांत शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार