Saturday , 30 November 2024

मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस पर किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर में आज मात्र शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया। जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, यूपीएससी, उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी पर टीकाकरण सत्रों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण का कार्य एएनएम, एलएचवी, एजीएनएम एवं आशा सहयोगिनी द्वारा किया गया।डॉ. तेजराम मीणा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मॉनिटरिंग अधिकारियों ने मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस सत्रों से प्रत्येक घटकों के बारे में अलग-अलग सूचनाएं चिकित्सा कर्मचारियों से प्राप्त की गई, जिसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचें खून, पेशाब, एचआईवी, वजन, लंबाई, गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे भ्रूण की धड़कन सहित पूर्ण एएमसी चेकअप इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया।

Inspection done on maternal child health nutrition day Sawai madhopur

जिला ब्लॉक पीएससी स्तर से ऑडीके ऑनलाइन ऐप से समस्त अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीणा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधिंद्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष गौतम, जिला समन्वयक विमलेश शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, जिला समन्वयक यूएनएफपीए आदित्य तोमर सहित ब्लॉक स्तर के चिकित्सा अधिकारियों व चिकित्सा प्रभारियों द्वारा एमसीएचएन सत्रों के रिकॉर्ड के संधारण और पूरक पोषण घर भ्रमण ड्यू लिस्ट एवं खतरे वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढ़ाने की सलाह दी एवं परिवार कल्याण के रजिस्टर की जांच कर कार्यों में गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए गए। डॉ. कमलेश मीणा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि उनके द्वारा मॉनिटरिंग के दौरान चिकित्सा कर्मियों द्वारा निर्धारित पोशाक धारण नहीं किया गया था, जिस पर मौके पर ही संबंधित कार्मिकों को नोटिस प्रदान करने के निर्देश दिए गए। डॉ. तेजराम मीणा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. कमलेश मीणा रैपिड रिस्पांस टीम प्रभारी एवं आर सी एच ओ सुधिंद्र शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विमलेश शर्मा, आज जिला समन्वयक ने ग्रामीणों को बिना मासिक आने वाली महिलाओं व मरीजों को तुरंत ही दुपट्टा तथा रोगियों व परिजनों को रूमाल अथवा गमछे को मुंह पर लगवाए जाने की सलाह दी। साथ ही जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर आशीष गौतम ने सत्रों में टीकाकरण हेतु आने वाली गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं आसपास उपस्थित गांव वालों को कोरोना वायरस के संक्रमण की जानकारी देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग करने, गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी रखने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं जाने, आवश्यक कार्य होने पर मुंह पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलने के लिए समझाते हुए बेटी अनमोल है, लड़का-लड़की में भेद नहीं करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में बताया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Kundera Police Sawai Madhopur News 29 Nov 24

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना …

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !