रणथंभौर रोड़ स्थित एस्सार के पैट्रोल पंप सिद्धि विनायक फिलिंग स्टेशन की पैट्रोल-डीजल की गुणवत्ता के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के लिए मंगलवार देर शाम सवाई माधोपुर उपखंड अधिकारी के निर्देशन में जिला रसद अधिकारी एवं उनकी टीम ने औचक जांच की तथा पैट्रोल एवं डीजल के सैंपल लिये गये हैं, जिन्हे एफएसएल जांच के लिए भिजवाया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि पैट्रोल पंप से दिए जाने वाले पैट्रोल एवं डीजल की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच के लिए पंप से डीजल एवं पैट्रोल के सैंपल लिए गए। बांट माप अधिकारियों द्वारा तोल की जांच की गई। डीजल पैट्रोल का घनत्व भी जांचा गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी रघुनाथ, जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, प्रवर्तन निरीक्षक प्रहलाद, पूजा मीना सहित बांट माप के अधिकारी भी मौजूद थे।