3 ब्लॉकों में आज होगा मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहुनगर सवाई माधोपुर में बुधवार को सत्र 2021-22 के लिए इंस्पायर अवार्ड वैज्ञानिक नवाचार मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा फीता काटकर के कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। एडीईओ व इंस्पायर अवार्ड जिला प्रभारी एजाज अली ने बताया की सवाई माधोपुर के 4 ब्लॉकों के प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। इससे पूर्व बालकों को मॉडल निर्माण हेतु राजस्थान सरकार, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 10 हजार रुपए की एकमुश्त राशि का भुगतान उनके खातों में स्थानांतरित किया गया।
प्रदर्शनी के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथू लाल खटीक, प्रारंभिक गोविंद दीक्षित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी व इंस्पायर अवार्ड जिला प्रभारी एजाज अली व प्रधानाचार्य ओमप्रभा आर्य उपस्थित रहे। विभिन्न कक्षा-कक्ष में विद्यार्थियों के कक्षा स्तर के अनुरूप विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के आयोजन में गाइड शिक्षक व पर्यवेक्षक के रुप में सीपी वर्मा, संतोष शर्मा, रोहित उपाध्याय, नंरेश जैन, हितेंद्र जैन, विशाल चौधरी, महेंद्र मथुरिया, हुकुमनामा, मनोज मीणा, राजेंद्र शर्मा, गोवर्धन कुमावत, विजेंद्र पाल, ज्योति मीणा, ललिता जांगिड़, सुमेर सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। मॉडल प्रदर्शनी में जूरी सदस्य के रूप में पारस जैन, सुनीता बसवाल, नवजीत ने मॉडल्स का मूल्यांकन किया। आज शेष 3 ब्लॉकों के हेतु मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।