जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को भगवतगढ़ रोड़ पर सूरवाल बाइपास से 100 मीटर लम्बी पाइप पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करवाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ कलेक्टर ने सीनोली से बंधा गांव तक सीसी सड़क व डामरीकरण का कार्य तथा सूरवाल गांव से बाइपास तक 330 मीटर सीसी रोड़ निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि स्थानीय ग्रामीणों ने गत गुरूवार को जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा से मांग की थी कि पुलिया निर्माण हो ताकि अतिवृष्टि के समय गांवों का सम्पर्क न कटे तथा आम दिनों में भी यातायात में आसानी हो।
कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सूरवाल में फूल मोहम्मद चौराहे से भगवतगढ़ रोड़ पर सौ मीटर पाइप पुलिया एवं भगवतगढ़ मार्ग पर सड़क के कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करवाने के निर्देश दिए है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद सूरवाल बाईपास से आगे भगवतगढ़ रोड़ पर जल भराव एवं मार्ग बंद होने की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।