चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए राज्य स्तर से दिए गए बजट को लेकर आज शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में सभी गतिविधियों में किए गए व्यय को शत-प्रतिशत समायोजित करने के निर्देश दिए।
मिशन निदेशक ने सवाई माधोपुर सहित प्रदेश के सभी जिले के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत दिशा निर्देश दिए। मिशन निदेशक ने कहा कि सभी गतिविधियों अनटाइड फंड, प्रशिक्षण, स्टाफ की सैलरी, अन्य परिलाभों का भुगतान, उपकरण और दवाईयां आदि कार्य शत-प्रतिशत किया गया।
साथ ही दैनिक रूप से प्रतिदिन की राशि के व्यय का ब्यौरा राज्यस्तर पर भिजवाया जाए। वीसी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला लेखाकार प्रबंधक सुशील कुमार गुप्ता, यूपीएम विनोद शर्मा, फाइनेंस कम लॉजिस्टिक ऑफिसर प्राची जैन एवं जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित मौजूद रहे।