राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक आज शनिवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए सभी उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि जिले में 57 हजार 57 ऐसे लाभार्थी है जिनकी मृत्यु /पलायन/ विवाह हो जाने के कारण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से हटाए जाने योग्य है।
जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को ऐसे लाभार्थियों को अविलंब हटाकर उनकी जगह नवीन या पेंडिंग नाम जोड़ेने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक गरीब एवं जरूरतमंद लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। जिला कलेक्टर ने समस्त उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को 14 दिवस के अंदर लाभार्थियों की सूची का भौतिक सत्यापन कर अपात्र लाभार्थियों के नाम हटाने के निर्देश दिए हैं ताकि आने वाले समय में सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्ति को मिलेगा। बैठक में समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।