सघन मिशन इंद्रधनुष व सांस अभियान का किया निरीक्षण
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम ने आज शनिवार को सवाई माधोपुर में चल रहे सघन मिशन इन्द्रधनुष एवं सांस अभियान का निरीक्षण किया। केंद्र सरकार की ओर से आये निरीक्षण दल में सुमिता घोष एडीशनल कमिश्नर एंड इंचार्ज सीएएच, आरबीएसके, सीएसी, विशाल कटारिया नेशनल चाइल्ड हेल्थ कंसलटेंट, डॉ राकेश विश्वकर्मा सब रीजनल टीम लीडर डब्लू एचओ, डॉ प्रदीप चौधरी एसएनओ चाइल्ड हेल्थ ने चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों ने घर-घर सर्वे किया। कुशतला, गंभीरा, बिलोपा, जिला अस्पताल स्थित डीईआईसी सेन्टर व एसएनसीयू का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने सांस अभियान व सघन मिशन इंद्रधनुष के संबंध में प्रसाविकाओं, आशाओं से वार्ता की, उनके द्वारा किये गए सर्वे कार्य, हेड काउंटिंग के बारे में जानकारी ली। बच्चों का किस प्रकार टीकाकरण किया जा रहा है, कैसे मोबिलाइजेशन किया जा रहा है और छूटे हुए बच्चों को कैसे ढूंढ कर टीकारण किया जा रहा है। इस बारे में विस्तृत जानकारी ली। बच्चों को निमोनिया से बचाने का प्रशिक्षण देने के लिए जिले में पहली बार स्किल लैब स्थापित की गई है।
जिसका शुभारंभ भी किया गया। एडिशनल कमिश्नर सुमिता घोष ने सांस स्किल लैब का फीता काट कर शुभारम्भ किया और खुद ही छात्रओं को लैब में प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व एएनएमटीसी की छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला स्तर से डीपीएम सुधींद्र शर्मा, डॉ राजेश जैन एसएनओ, डीएसी विमलेश शर्मा, डीईआईईसी प्रियंका दीक्षित, डॉ. हेमलता मीना, केके गोस्वामी, एएनएमटीसी प्रिंसिपल बलिग अहमद, हर्षवर्धन सिंह, डॉ. जीशान खान मौजूद रहे।